होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rashi Peripherals Listing: 400 रु पर लिस्ट हो सकता है राशि पेरिफेरल्स का शेयर, शुरुआत ही पर मिलेगा 22.5% रिटर्न

Rashi Peripherals Listing: आईपीओ वॉच के अनुसार राशि पेरिफेरल्स का शेयर ग्रे मार्केट में 70 रु के प्रीमियम पर चल रहा है। आईपीओ में राशि पेरिफेरल्स के शेयर का फाइनल प्राइस 311 रु तय हुआ है। यानी इसकी लिस्टिंग 22.5 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है।

Rashi Peripherals ListingRashi Peripherals ListingRashi Peripherals Listing

400 रु पर लिस्ट हो सकता है राशि पेरिफेरल्स का शेयर

मुख्य बातें
  • 14 फरवरी को लिस्ट होगा राशि पेरिफेरल्स का शेयर
  • 70 रु है जीएमपी
  • आईपीओ हुआ 62.95 गुना सब्सक्राइब

Rashi Peripherals Listing: राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलकर 9 फरवरी को बंद हुआ। इसके आईपीओ को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। इसका आईपीओ कुल 62.95 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में ऑफर के लिए रखे गए 13,504,823 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 85,01,61,936 शेयरों के लिए आवेदन मिले। अब इसके शेयर की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने जा रही है। लिस्टिंग से पहले ही कंपनी का शेयर ग्रे-मार्केट में काफी अच्छे प्रीमियम पर है। आगे जानिए कितना है प्रीमियम।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed