Rashtriya Chemicals Share: 12% से अधिक मजबूत हुआ राष्ट्रीय केमिकल्स का शेयर, छुआ आज तक का ऑल-टाइम हाई

Rashtriya Chemicals Share Price: स्टॉक मार्केट में तेजी के बीच आज राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स या आरसीएफ का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। कंपनी की मार्केट कैपिटल 8,432.55 करोड़ रु है।

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का शेयर उछला

मुख्य बातें
  • आरसीएफ के शेयर में तेजी
  • 12 फीसदी से अधिक हुआ मजबूत
  • छुआ ऑल-टाइम हाई
Rashtriya Chemicals Share Price: स्टॉक मार्केट में तेजी के बीच आज राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers) या आरसीएफ का शेयर दमदार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 135.85 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 13.60 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 154.70 रु तक गया, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 17 रु या 12.51 फीसदी की मजबूती के साथ 152.85 रु पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - Most Powerful Indian Women: ये हैं भारत की सबसे ताकतवर महिलाएं, लिस्ट में दो अरबपति शामिल
संबंधित खबरें

कितनी है मार्केट कैपिटल

बता दें कि आरसीएफ से जुड़ी कोई बड़ी खबर या अपडेट नहीं है। मगर बावजूद इसके कंपनी के शेयर में भारी तेजी आई है। क्लोजिंग रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 8,432.55 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 89.50 रु रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed