नहीं रहे रसना के फाउंडर, 85 साल की उम्र में हुआ अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन
Rasna: 80 या 90 के दशक के बच्चों के लिए रसना का स्वाद भूल पाना बेहद मुश्किल है। भारत में मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड के फाउंडर का निधन हो गया है।
85 साल की उम्र में हुआ रसना के फाउंडर का निधन (स्रोत: Facebook - @rasnaindia)
नई दिल्ली। भारत में मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड रसना (Rasna) ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का निधन हो गया है। खंबाटा का निधन अहमदाबाद में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। दरअसल उद्योगपति लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। 85 वर्षीय अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के भी चेयरमैन थे। इसके साथ ही वे पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन (WAPIZ) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे।
महत्वपूर्ण रहा है अरीज का योगदान
दशकों पहले अरीज के पिता फिरोजा खंबाटा ने एक मामूली व्यवसाय शुरू किया था, जिसे 60 से ज्यादा देशों में मौजूदगी के साथ अरीज ने दुनिया का सबसे बड़ा कंसन्ट्रेट निर्माता बना दिया। इस संदर्भ में एक बयान में कहा गया है कि खंबाटा ने भारतीय इंडस्ट्री, बिजनेस और समाज की सर्विस के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
लोगों की पसंदीदा ड्रिंक है रसना
उल्लेखनीय है कि खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है। रसना को देश में 18 लाख रिटेल दुकानों के जरिए बेचा जाता है। उन्होंने 1970 के दशक में उच्च कीमत पर बेचे जाने वाले सॉफ्ट ड्रिंक प्रोडक्ट्स की तुलना में किफायती सॉफ्ट ड्रिंक, रसना बनाया। रसना दुनिया का सबसे बड़ा जेंटल ड्रिंक फोकस प्रोड्यूसर है। लोगों को अब भी ब्रांड का 80 और 90 के दशक का 'आई लव यू रसना' (I love you Rasna) कैंपेन याद है। 5 रुपये के रसना के एक पैकेट से 32 गिलास सॉफ्ट ड्रिंक बनती है।
रसना ने जीते कई अवॉर्ड्स
रसना के नौ विनिर्माण संयंत्र हैं। इसका पूरे भारत में 26 डिपो, 200 सुपर स्टॉकिस्ट, 5,000 स्टॉकिस्ट, 900 सेल्स फोर्स के साथ 1.6 मिलियन आउटलेट्स के साथ एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है। रसना ने द इंटरनेशनल टेस्ट एंड क्वालिटी इंस्टीट्यूट, बेल्जियम कान्स लायंस लंदन द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित सुपीरियर टेस्ट अवार्ड 2008, मोंडे सेलेक्शन अवार्ड, मास्टर ब्रांड द वर्ल्ड ब्रांड कांग्रेस अवार्ड और ITQI सुपीरियर टेस्ट एंड क्वालिटी अवार्ड सहित कई अवॉर्ड जीते हैं।
राष्ट्रीय नागरिक पुरस्कार
भारत के राष्ट्रपति के होम गार्ड और सिविल डिफेंस मेडल के साथ-साथ पश्चिमी स्टार, समरसेवा और संग्राम मेडल प्राप्त करने वाले खंबाटा को कॉमर्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय नागरिक पुरस्कार (National Citizen's Award) से भी सम्मानित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited