नहीं रहे रसना के फाउंडर, 85 साल की उम्र में हुआ अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन

Rasna: 80 या 90 के दशक के बच्चों के लिए रसना का स्वाद भूल पाना बेहद मुश्किल है। भारत में मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड के फाउंडर का निधन हो गया है।

85 साल की उम्र में हुआ रसना के फाउंडर का निधन (स्रोत: Facebook - @rasnaindia)

नई दिल्ली। भारत में मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड रसना (Rasna) ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का निधन हो गया है। खंबाटा का निधन अहमदाबाद में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। दरअसल उद्योगपति लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। 85 वर्षीय अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के भी चेयरमैन थे। इसके साथ ही वे पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन (WAPIZ) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे।

महत्वपूर्ण रहा है अरीज का योगदान

दशकों पहले अरीज के पिता फिरोजा खंबाटा ने एक मामूली व्यवसाय शुरू किया था, जिसे 60 से ज्यादा देशों में मौजूदगी के साथ अरीज ने दुनिया का सबसे बड़ा कंसन्ट्रेट निर्माता बना दिया। इस संदर्भ में एक बयान में कहा गया है कि खंबाटा ने भारतीय इंडस्ट्री, बिजनेस और समाज की सर्विस के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

End Of Feed