बचपन में खूब पिया होगा रसना, 1 पैक में बनते थे 32 ग्लास, मगर नहीं जानते होंगे इसका असली नाम

Rasna Success Story: रसना इंटरनेशनल के प्रोडक्ट रसना को शुरू में अरीज पिरोजशॉ खंबाटा ने 'Jaffe' नाम से लॉन्च किया था और शुरुआत में इसे केवल गुजरात में डिस्ट्रिब्यूट किया गया।

रसना का पुराना नाम Jaffe है

मुख्य बातें
  • रसना का पहला नाम है Jaffe
  • 1979 में रसना नाम
  • 90 के दशक में खूब कामयाबी हासिल की

Rasna Success Story: रसना (Rasna) एक ऐसा ब्रांड है जिसे 80 और 90 के दशक के बच्चे नहीं भूल सकते। उन दिनों दूरदर्शन (DD) पर आने वाले रसना के विज्ञापन का जिंगल - आई लव यू, रसना उन बच्चों को आज भी याद होगा। इस जिंगल के साथ रसना ने भारतीय बाज़ार में उस समय एंट्री की थी जब लिम्का (Limca) और थम्प्स अप (Thums Up) जैसी कार्बोनेटेड ड्रिंक लोगों के बीच काफी फेमस हो चुकी थीं। 90 के दशक की शुरुआत तक रसना घर-घर और बड़े समारोहों में परोसे जाने वाला ड्रिंक बन गई थी।

अपने आज तक के सफर में रसना को काफी उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा है। एक समय पर यह ब्रांड टेलीविज़न पर सबसे अधिक दिखाई देने वाला पेय था। मगर आज हालात बदल चुके हैं। बल्कि कंपनी के खिलाफ NCLT में दिवालिया ऐप्लिकेशन स्वीकार हो चुकी है।

किसने किया था शुरू

रसना इंटरनेशनल (Rasna International) के प्रोडक्ट रसना को शुरू में अरीज पिरोजशॉ खंबाटा ने 'Jaffe' नाम से लॉन्च किया था और शुरुआत में इसे केवल गुजरात में डिस्ट्रिब्यूट किया गया। इस प्रोडक्ट को 1979 में रसना नाम से रीलॉन्च किया गया और वोल्टास ने इसे डिस्ट्रिब्यूट किया गया, जिसने 1983 में इसकी मार्केटिंग भी शुरू की।

End Of Feed