Ravindra Balu Bharti: शेयरों पर 1000% रिटर्न का देता था लालच, SEBI ने पकड़ी चालाकी, रवींद्र भारती भरेगा 12 करोड़
Ravindra Balu Bharti: रवींद्र भारती और उनकी पत्नी शुभांगी ने 2016 में रवींद्र भारती एजुकेशन इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (आरबीईआईपीएल) की स्थापना की थी। कंपनी शेयर बाजार कारोबार से संबंधित ट्रेनिंग या टीचिंग में शामिल होने का दावा करती है।
रवींद्र बालू भारती को देने होंगे 12 करोड़ रु
मुख्य बातें
- रवींद्र भारती सेबी को देगा 12 करोड़
- सेबी ने दिया आदेश
- शेयरों पर कमाई का देता था लालच
Ravindra Balu Bharti: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने यूट्यूब 'इंफ्लूएंसर' रवींद्र बालू भारती के रवींद्र भारती एजुकेशन इंस्टिट्यूट को कैपिटल मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही उन्हें गैरकानूनी ढंग से कमाए गए 12 करोड़ रुपये लौटाने का भी निर्देश दिया है। यह राशि किसी नेशनलाइज्ड बैंक में विशेष रूप से इसी मकसद से खोले गए एस्क्रो खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है। सेबी ने रवींद्र बालू भारती की पत्नी शुभांगी रवींद्र भारती और निदेशकों (राहुल अनंत गोसावी और धनश्री चंद्रकांत गोसावी) को भी सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया है। इन लोगों को किसी भी रजिस्टर्ड इंटरमीडिएटरी से किसी भी रूप में जुड़ने से भी रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें -
8 साल पहले शुरू किया इंस्टिट्यूट
रवींद्र भारती और उनकी पत्नी शुभांगी ने 2016 में रवींद्र भारती एजुकेशन इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (आरबीईआईपीएल) की स्थापना की थी। कंपनी शेयर बाजार कारोबार से संबंधित ट्रेनिंग या टीचिंग में शामिल होने का दावा करती है।
सेबी ने बीते शुक्रवार को जारी अपने अंतरिम आदेश में कहा कि यह इंस्टिट्यूट आइडिया के बदले में निवेश, खरीद, बिक्री या इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट से जुड़ी सलाह देता था। निवेशकों को 25 प्रतिशत से लेकर 1,000 प्रतिशत तक रिटर्न का अनुमान लगाकर ए़डवाइजरी सर्विसेज लेने का लालच दिया गया था।
नियमों का किया उल्लंघन
सेबी के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के बैगर इंवेस्टमेंट ए़डवाइजरी सर्विसेज में संलग्न होना नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन करता है। लिहाजा इस तरह कमाया गया कुल गैरकानूनी लाभ 12,03,82,130.91 रुपये है, जिसे जब्त किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited