ET Now Global Business Summit 2024: भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व, ग्रोथ रेट में अहम भूमिका निभाएंगे युवा- रे डेलियो
ET Now Global Business Summit 2024: रे डेलियो ने कहा कि भारत की विकास दर दुनिया में सबसे तेज रहने का अनुमान है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में कैपिटल फॉर्मेशन लोगों को प्रोडक्टिव बनने का अवसर प्रदान कर रहा है।
Ray Dalio, ET Now Global Business Summit 2024
भारत की विकास दर रहेगी सबसे ज्यादाडेलियो ने कहा कि भारत की विकास दर दुनिया में सबसे तेज रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि भारत में कैपिटल फॉर्मेशन लोगों को प्रोडक्टिव बनने का अवसर प्रदान कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा और बेहतर क्षमता के मिश्रण से भारत की उत्पादकता बढ़ेगी। रे डेलियो ने कहा कि डेमोग्राफिक भी विकास में अहम भूमिका निभाती है। भारत में अपेक्षाकृत युवा आबादी है, जो उसके ग्रोथ में अहम भूमिका अदा करेगी। भारत की ग्रोथ रेट लगभग 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की कैटेगरी में सबसे ज्यादा है।
संबंधित खबरें
निवेश का भी दिया मंत्र
टी. डेलियो ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न पाने के लिए अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन रिटर्न के लिए निवेशक को वहां निवेश करना चाहिए, जहां प्रोडक्टविटी अधिक हो। साथ ही कर्ज वाले एसेट में निवेश करने से बचना चाहिए। इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद बढ़ जाती है।
इकोनॉमी और क्रेडिट
डेलियो ने कहा कि हमें पैसे के मैकेनिक्स को समझना होगा। कर्ज आधारित इकोनॉमिक्स में क्रेडिट आपको खरीदने की ताकत प्रदान करता है। साथ ही क्रेडिट कर्ज को भी बढ़ावा देता है। अगर आप का कर्ज प्रोडक्टिवटी की तरफ जाता है, तो इससे लाइफस्टाइल का स्टैंडर्ड लेवल बढ़ जाता है। नहीं तो उसका नुकसान होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited