Gautam Singhania-Nawaz Modi: गौतम सिंघानिया की पत्नी से नहीं बनी बात, अब कैसे होगा 11000 करोड़ का बंटवारा

Gautam Singhania Nawaz Modi Dispute: रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी अलग हो गए थे। इसके बाद दोनों के बीच सेटलमेंट को लेकर बातचीत चल रही थी। मगर ये बातचीत विफल हो गई है।

गौतम सिंघानिया नवाज मोदी विवाद

मुख्य बातें
  • गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच बातचीत विफल
  • सिंघानिया की 75% संपत्ति मांग रहीं मोदी
  • बेटियों की मांग रहीं कस्टडी

Gautam Singhania Nawaz Modi Dispute: कुछ समय पहले रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी अलग हो गए थे। इसके बाद दोनों के बीच सेटलमेंट को लेकर बातचीत चल रही थी। मगर ये बातचीत विफल हो गई है। दरअसल मोदी ने सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर (करीब 11600 करोड़ रु) की संपत्ति में से 75% हिस्सा अपने और अपनी दोनों बेटियों (निहारिका और निसा) के लिए मांगा था। वे इसी मांग पर कायम हैं। वह अपनी नाबालिग बेटी की कस्टडी भी मांग रही है। मोदी और सिंघानिया ने नवंबर 2023 में अलग होने की घोषणा की थी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed