होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Raymond Group के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने किया पत्नी से अलग होने का ऐलान, 32 साल पहले हुई थी शादी

Raymond Group Chairman Gautam Singhania: रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान कर दिया है।

Raymond Group Chairman Gautam SinghaniaRaymond Group Chairman Gautam SinghaniaRaymond Group Chairman Gautam Singhania

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया

मुख्य बातें
  • रेमंड ग्रुप के चेयरमैन पत्नी से हुए अलग
  • एक्स पर किया ऐलान
  • 32 साल पहले हुई थी शादी

Raymond Group Chairman Gautam Singhania: रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) से अलग होने का ऐलान कर दिया है। दंपति की शादी को 32 साल हो गए हैं। उनकी दो बेटियां निहारिका और निसा सिंघानिया हैं।

पत्नी को बताया ताकत का सोर्स

गौतम सिंघानिया ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा कि यह दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि हालांकि वे (अपनी पत्नी से) अलग हो रहे हैं, लेकिन वह और नवाज मोदी सिंघानिया हमेशा एक-दूसरे के लिए ताकत का स्रोत रहे हैं।

गौतम ने लिखा कि यह मेरा विश्वास है कि नवाज़ और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे... जबकि हम अपने दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए सबसे अच्छी चीजें करना जारी रखेंगे।

End Of Feed