बिक गई कामसूत्र और पार्क एवेन्यू बनाने वाली कंपनी, Raymond के होंगे 2 हिस्से, 2825 करोड़ में हुआ सौदा

Raymond: भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है। कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है।

कामसूत्र और पार्क एवेन्यू

Raymond: भारत में कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर बिक गई है। कंपनी को गोदरेज कंज्यूमर केयर कंपनी ने 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा है। कामसूत्र और पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड अब गोदरेज के पास होंगे। रेमंड ने 1925 में मुंबई के बाहरी इलाके में ठाणे में एक छोटी ऊनी मिल के साथ काम शुरू किया था। सिंघानिया चार साल पुराने रियल एस्टेट उद्यम को फ्लैगशिप के भीतर रखते हुए इसे रेमंड से अलग कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

रेमंड कंज्यूमर केयर की हो सकती है लिस्टिंग

संबंधित खबरें

वह भले ही रेमंड फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेगमेंट से बाहर निकल गया हो पर वह मुख्य जीवन शैली, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने साम्राज्य का पुनर्गठन कर रहा है। वह कपड़े और परिधान व्यवसाय को रेमंड कंज्यूमर केयर (RCC) में ट्रांसफर कर देगा, जिसे लिस्ट किया जाएगा, जिसमें रेमंड के शेयरधारकों को फ्लैगशिप में प्रत्येक पांच शेयरों के लिए आरसीसी के चार शेयर मिलेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed