RBI का बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ एक्शन, मोबाइल ऐप पर नए ग्राहकों को जोड़ने से रोका, शेयर टूटा

RBI Action Against BoB: भारतीय रिजर्व बैंक ने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा को इसके मोबाइल ऐप 'बॉब वर्ल्ड' (BoB World) पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है।

बीओबी के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई

मुख्य बातें
  • RBI का बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ एक्शन
  • मोबाइल ऐप पर नए ग्राहकों को जोड़ने से रोका
  • बैंक के शेयर में आई गिरावट

RBI Action Against BoB: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को इसके मोबाइल ऐप 'बॉब वर्ल्ड' (BoB World) पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है। आरबीआई ने ये रोक तत्काल प्रभाव से लगाई है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई है।

कब हटेगी ये रोक

आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर नए ग्राहकों को जोड़ने की प्रॉसेस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

बयान में कहा गया है कि बॉब वर्ल्ड ऐप पर बैंक के ग्राहकों को जोड़ने की कोई भी प्रॉसेस पाई गई कमियों को दूर करने और संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद ही होगी।

End Of Feed