JM Financial Share Price: जेएम फाइनेंशियल पर RBI का एक्शन, लगाई लोन फाइनेंसिंग पर रोक, फोकस में रहेगा शेयर
RBI Action Against JM Financial: आरबीआई ने अपनी समीक्षा में पाया कि कंपनी ने उधार ली गई राशि का उपयोग करके अपने ग्राहकों के एक समूह को कई आईपीओ और एनसीडी ऑफर के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद की।
जेएम फाइनेंशियल के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई
- जेएम फाइनेंशियल पर आरबीआई ने की कार्रवाई
- गड़बड़ियां मिलने पर लिया एक्शन
- शेयर में आ सकती है गिरावट
RBI Action Against JM Financial: आईआईएफएल फाइनेंस के बाद आरबीआई को जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड में बड़ी गड़बड़ियों का पता चला है। आरबीआई)ने जेएम फाइनेंशियल को शेयरों और डिबेंचर के लिए किसी भी तरह की फाइनेंसिंग को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इसमें आईपीओ के साथ-साथ डिबेंचर सब्सक्रिप्शन के लिए कर्ज की मंजूरी और कर्ज की राशि देना भी शामिल है। आरबीआई ने कहा है कि कंपनी सामान्य कलेक्शन और रिकवरी प्रोसेस के जरिए अपने मौजूदा डेब्ट अकाउंट की सर्विस जारी रख सकती है। आरबीआई ने मंगलवार को अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि आईपीओ फाइनेंसिंग के साथ-साथ एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर) सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी द्वारा पास किए गए लोन के मामले में पाई गई कुछ गंभीर गड़बड़ियों के कारण यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें -
एक समूह की मदद की
आरबीआई ने अपनी समीक्षा में पाया कि कंपनी ने उधार ली गई राशि का उपयोग करके अपने ग्राहकों के एक समूह को कई आईपीओ और एनसीडी ऑफर के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद की। आरबीआई के अनुसार क्रेडिट अंडरराइटिंग में लापरवाही बरती गई और फाइनेंसिंग अल्प (बहुत कम) मार्जिन पर किया गया।
बैंकों की भी होगी जांच
आरबीआई ने कहा है कि कंपनी में गवर्नेंस इश्यू (मैनेजमेंट स्तर पर गड़बड़ी) भी हैं, जो ग्राहकों के हितों के लिए हानिकारक हैं। आगे नियामक उल्लंघन और कमियां, यदि कोई हों, तो इस संबंध में बैंक(बैंकों) की अलग से जांच की जा रही है।
शेयर में आ सकती है गिरावट
बता दें कि RBI ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आईआईएफएल फाइनेंस के नया गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर मंगलवार को निगेटिव असर दिखा और इसका शेयर 20 फीसदी टूटा। अब जेएम फाइनेंशियल पर हुई कार्रवाई से इसका शेयर भी आज गिर सकता है। मंगलवार को जेएम फाइनेंशियल का शेयर 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 95.53 रु पर बंद हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
RBI imposed fine on Bank: RBI ने इस बैंक पर लगाया जुर्माना, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited