JM Financial Share Price: जेएम फाइनेंशियल पर RBI का एक्शन, लगाई लोन फाइनेंसिंग पर रोक, फोकस में रहेगा शेयर

RBI Action Against JM Financial: आरबीआई ने अपनी समीक्षा में पाया कि कंपनी ने उधार ली गई राशि का उपयोग करके अपने ग्राहकों के एक समूह को कई आईपीओ और एनसीडी ऑफर के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद की।

जेएम फाइनेंशियल के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई

मुख्य बातें
  • जेएम फाइनेंशियल पर आरबीआई ने की कार्रवाई
  • गड़बड़ियां मिलने पर लिया एक्शन
  • शेयर में आ सकती है गिरावट

RBI Action Against JM Financial: आईआईएफएल फाइनेंस के बाद आरबीआई को जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड में बड़ी गड़बड़ियों का पता चला है। आरबीआई)ने जेएम फाइनेंशियल को शेयरों और डिबेंचर के लिए किसी भी तरह की फाइनेंसिंग को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इसमें आईपीओ के साथ-साथ डिबेंचर सब्सक्रिप्शन के लिए कर्ज की मंजूरी और कर्ज की राशि देना भी शामिल है। आरबीआई ने कहा है कि कंपनी सामान्य कलेक्शन और रिकवरी प्रोसेस के जरिए अपने मौजूदा डेब्ट अकाउंट की सर्विस जारी रख सकती है। आरबीआई ने मंगलवार को अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि आईपीओ फाइनेंसिंग के साथ-साथ एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर) सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी द्वारा पास किए गए लोन के मामले में पाई गई कुछ गंभीर गड़बड़ियों के कारण यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें -

एक समूह की मदद की

आरबीआई ने अपनी समीक्षा में पाया कि कंपनी ने उधार ली गई राशि का उपयोग करके अपने ग्राहकों के एक समूह को कई आईपीओ और एनसीडी ऑफर के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद की। आरबीआई के अनुसार क्रेडिट अंडरराइटिंग में लापरवाही बरती गई और फाइनेंसिंग अल्प (बहुत कम) मार्जिन पर किया गया।

End Of Feed