अब UPI से मिलेगा लोन,क्रेडिट कार्ड का बन सकता है विकल्प, RBI का अहम फैसला

RBI allow bank credit lines through UPI: जिस तरह अभी बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर सुविधाएं देते हैं। वैसी सुविधा UPI के जरिए भी मिल सकती है। आरबीआई UPI को पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाना चाहता है। इसके तहत बैंकों को वह प्री-सैक्शन्ड क्रेड्रिट लाइन यूपीआई के जरिए देने की सुविधा देगा।

यूपीआई पर आरबीआई का बड़ा फैसला

RBI allow bank credit lines through UPI: यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक ने अहम सुविधा शुरु करने का ऐलान किया है। बृहस्पतिवार को मौद्रिक नीति पेश करते हुए आरबीआई गवनर्र शक्तिकांत दास ने यूपीआई के जरिए पहले से मंजूर (Pre-sanctioned credit lines) बैंकों के लोन को यूजर्स को देने की बात कही है। इसका मतलब है कि यूपीआई यूजर बैंक जमाओं की तरह लोन अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन आरबीआई कुछ समय में जारी करेगा। जिसके तहत नियम और शर्तें लागू होंगी।
संबंधित खबरें
क्रेडिट कार्ड का बन सकता है विकल्प
संबंधित खबरें
जिस तरह अभी बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर सुविधाएं देते हैं। वैसी सुविधा UPI के जरिए भी मिल सकती है। हालांकि अभी आरबीआई ने इस संबंध में डिटेल गाइडलाइन नहीं किया है। लेकिन जिस तरह आरबीआई गवनर्र ने कहा है, उससे यह लगता है कि आरबीआई UPI को पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाना चाहता है। इसके तहत बैंकों को वह प्री-सैक्शन्ड क्रेड्रिट लाइन यूपीआई के जरिए देने की सुविधा देगा। यानी जिस तरह बैंक क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को लोन की सुविधा देते हैं। वैसी ही सुविधा यूपीआई से भी मिल सकेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed