होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Reserve Bank of India: RBI ने इंद्रनील भट्टाचार्य को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किया नियुक्त, तीन दशकों का है अनुभव

Indranil Bhattacharya, RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक या एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) अपॉइंट करने का ऐलान किया है। आरबीआई ने ये ऐलान गुरुवार को किया है। आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के रूप में भट्टाचार्य आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग (Department of Economic and Policy Research) का कार्यभार संभालेंगे। भट्टाचार्य की नियुक्ति 19 मार्च से प्रभावी है।

RBI appointed Indranil Bhattacharya as Executive DirectorRBI appointed Indranil Bhattacharya as Executive DirectorRBI appointed Indranil Bhattacharya as Executive Director

आरबीआई ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

मुख्य बातें
  • RBI के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव
  • इंद्रनील भट्टाचार्य बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
  • तीन दशकों का है अनुभव

Indranil Bhattacharya, RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक या एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) अपॉइंट करने का ऐलान किया है। आरबीआई ने ये ऐलान गुरुवार को किया है। आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के रूप में भट्टाचार्य आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग (Department of Economic and Policy Research) का कार्यभार संभालेंगे। भट्टाचार्य की नियुक्ति 19 मार्च से प्रभावी है।

ये भी पढ़ें -

मौद्रिक नीति विभाग में रहे सलाहकार

कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नति से पहले, भट्टाचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने करीब तीन दशक की अवधि में मौद्रिक नीति विभाग, आर्थिक व नीति अनुसंधान विभाग और आरबीआई के अंतरराष्ट्रीय विभाग में मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, बैंकिंग तथा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों के क्षेत्रों में काम किया है।

End Of Feed