Isha Ambani Appointment: ईशा अंबानी की नियुक्ति का रास्ता साफ, अब RBI की भी लगी मुहर

RBI approves appointment of Isha Ambani: रिलायंस समूह (Reliance Group) की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक प्रस्ताव पर रिजर्व बैंक ने मुहर लगा दी है। फाइनेंस कंपनी में ईशा अंबानी के डाइरेक्टर बनने का रास्ता साफ हो गया है।

Jio financial

जियो फाइनेंशियल

RBI approves appointment of Isha Ambani: रिलायंस समूह (Reliance Group) की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक प्रस्ताव पर रिजर्व बैंक ने मुहर लगा दी है। फाइनेंस कंपनी में ईशा अंबानी के डाइरेक्टर बनने का रास्ता साफ हो गया है। RBI ने ईशा अंबानी के अलावा अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को भी जियो फाइनेंशियल में डाइरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

6 महीने में करना होगा ये काम

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को डाइरेक्टर बनाने के संबंध में सेंट्रल बैंक को प्रस्ताव भेजा था। रिजर्व बैंक ने कंपनी के प्रस्ताव को 15 नवंबर को मंजूरी दे दी। सेंट्रल बैंक की तरफ से कंपनी को प्रस्ताव पर अमल करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है। छह महीने के अंदर प्रस्ताव पर अमल नहीं करने की स्थिति में कंपनी को फिर से अप्लाई करना पड़ जाएगा।

ईशा के पास पहले से जिम्मेदारियां

ईशा अंबानी की बात करें तो उन्हें हालिया सालों के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की विभिन्न कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है, जबकि उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है। वह रिलायंस रिटेल में भी लीडरशिप भूमिका में हैं। साल 2016 में रिलायंस जियो की हुई लॉन्चिंग में भी उनकी भूमिका अहम रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited