IDFC First Bank Merger Plan: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में होगा IDFC का विलय, RBI ने दी मंजूरी

IDFC-IDFC First Bank Merger Plan: विलय योजना के तहत पहले आईडीएफसी एफएचसीएल का आईडीएफसी में विलय होगा। उसके बाद आईडीएफसी का विलय आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में किया जाएगा।

IDFC-IDFC First Bank Merger Plan

आईडीएफसी-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक विलय योजना

मुख्य बातें
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में होगा IDFC का विलय
  • RBI ने दी मंजूरी
  • शेयरधारकों की भी ली जाएगी मंजूरी
IDFC-IDFC First Bank Merger Plan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) का उसकी बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आईडीएफसी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जुलाई में ही इन दोनों के विलय के प्रस्ताव को मंजूदी दे दी थी। आईडीएफसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (आईडीएफसी एफएचसीएल) को 26 दिसंबर को आरबीआई से लेटर मिला है, जिसमें इसने विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें -

क्या है पूरी विलय योजना

विलय योजना के तहत पहले आईडीएफसी एफएचसीएल का आईडीएफसी में विलय होगा। उसके बाद आईडीएफसी का विलय आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) और कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों सहित अन्य कानूनी मंजूरियां ली जाएंगी।

किसे मिलेंगे कितने शेयर

इस विलय योजना के तहत, आईडीएफसी के एक शेयरधारक को बैंक में प्रत्येक 100 शेयरों के बदले में 155 शेयर मिलेंगे। दोनों शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जून तक आईडीएफसी की अपनी नॉन-फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के जरिये आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 39.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
आईडीएफसी ने साल 2015 में बैंकिंग सब्सिडियरी यूनिट आईडीएफसी बैंक शुरू की थी लेकिन यह कोई खास पहचान नहीं बना पाया। विलय के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कोई प्रमोटर यूनिट नहीं होगी बल्कि यह पूरी तरह से इंस्टिट्यूशनल और पब्लिक शेयरधारकों की ओनरशिप में होगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर गुरुवार को लाल निशान में है। ये बीएसई पर बुधवार के 88.87 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 89.49 रु पर खुला। मगर पौने 11 बजे ये 0.13 रु या 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 88.74 रु पर है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited