Paytm पर बैन, जाने अब आपके वॉलेट, फास्टटैग और अकाउंट में पड़े पैसे का क्या होगा
RBI Ban Paytm Services: आरबीआई ने पेटीएम को यह भी निर्देश दिया है कि वह पेटीएम बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने और लोन देने की सुविधा भी 29 फरवरी से बंद कर दे। रिजर्व बैंक ने कस्टमर को सहूलियत देते हुए कहा है कि वह पेमेंट बैंक के अकाउंट में जमा अपने पैसा निकाल सकेंगे।

अब अकाउंट में पड़े पैसे का क्या होगा
अब वॉलेट, फास्टटैग और अकाउंट में पड़े पैसे का क्या होगा
रिजर्व बैंक ने कस्टमर को सहूलियत देते हुए कहा है कि वह पेमेंट बैंक के अकाउंट में जमा अपने पैसा निकाल सकेंगे। आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बचत खाते, चालू खाते, प्रीपेड कार्ड, फास्टटैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों में जमा पैसे की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर कर पाएंगे। यानी पहले से जमा राशि का इस्तेमाल तो हो सकेगा। लेकिन उसमें 29 फरवरी के बाद नई राशि ना तो जमा होगी ना ही उस अकाउंट में या टॉप अप हो सकेगा।
कौन सी सर्विस पर लगी रोक
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंकिंग सर्विसेज के अलावा वॉलेट, FASTags, मोबिलिटी कार्ड टॉपअप जैसी सर्विस पर रोक लगाई दी है। हालांकि किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ यह कदम कंप्रिहेंसिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और एक्सटर्नल ऑडिटरों की कंप्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट के बाद उठाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नेक्स्ट जेन अमीर भारतीयों की पहली पसंद शेयर बाजार: रिपोर्ट

Silver ETF: Silver ETF में बढ़ रही निवेशकों की दिलचस्पी, 3 साल 13500 करोड़ रु के पार पहुंची AUM

Free Mining Coins: हाथ से निकल गया Pi Coin तो न करें अफसोस, ये 3 Coin माइन कर FREE में कमाएं, हर क्लिक पर होगा फायदा

Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में रिकॉर्ड उछाल ! 15.26 अरब डॉलर बढ़कर पहुंचा 653.96 अरब डॉलर

Indusind Bank Crisis Explained: RBI का इंडसइंड बैंक को कड़ा निर्देश, 'इसी महीने पूरी करो सुधारात्मक कार्रवाई'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited