Bank नहीं वसूल पाएंगे महंगा ब्याज, लोन लेने वालों के लिए आगे आया RBI, बैंकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाने के निर्देश

RBI's BIG Relief for Loan Borrowers: केंद्रीय बैंक ने सभी इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे ऋण वितरण के तरीके, ब्याज लगाने और अन्य शुल्कों के संबंध में अपने तौर-तरीकों की समीक्षा करें और जरूरी होने पर प्रणालीगत बदलाव जैसे कदम उठाएं।

RBI ने कुछ बैंकों के ब्याज वसूलने में अनुचित तौर-तरीके अपनाने पर चिंता जताई

मुख्य बातें
  • RBI ने कुछ बैंकों के ब्याज वसूलने में अनुचित तौर-तरीके अपनाने पर चिंता जताई
  • कुछ मामलों में बैंक अग्रिम में एक या अधिक किस्तें जमा कर रहे थे
  • लेकिन ब्याज वसूलने के लिए पूरी ऋण राशि की गणना कर रहे थे

RBI's BIG Relief for Loan Borrowers: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ बैंकों और वित्तीय संस्थानों के ब्याज वसूलने में अनुचित तौर-तरीके अपनाने पर सोमवार को चिंता जताते हुए उन्हें सुधारात्मक कदम उठाने और अतिरिक्त शुल्क लौटाने का निर्देश दिया।आरबीआई के दायरे में आने वाली वित्तीय संस्थाओं (RE) को उचित व्यवहार संहिता पर जारी दिशानिर्देशों में ऋण मूल्य निर्धारण नीति के संबंध में पर्याप्त स्वतंत्रता देने के साथ ऋणदाताओं द्वारा ब्याज वसूलने में निष्पक्षता और पारदर्शिता की वकालत की गई है।

केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि इसके निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।आरबीआई ने परिपत्र में कहा, "31 मार्च, 2023 को समाप्त अवधि के लिए विनियमित इकाइयों की भौतिक जांच के दौरान रिजर्व बैंक को ऋणदाताओं द्वारा ब्याज वसूलने में कुछ अनुचित गतिविधियों का सहारा लेने के उदाहरण मिले।"

End Of Feed