Bank News: बंद हुआ एक और बैंक, RBI ने क्यों रद्द किया लाइसेंस, कहीं आपका पैसा तो नहीं फंसा!

Bank News: एक और बैंक बंद हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अजंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस बैंक में 22 अप्रैल 2025 से कोई कारोबार नहीं हो रहा है। यहां जानिए जमाकर्ताओं का पैसा क्या होगा।

Ajanta Urban Cooperative Bank, RBI, bank license cancelled

एक और बैंक पर लगा ताला

Bank News : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 22 अप्रैल 2025 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित अजंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (Ajanta Urban Cooperative Bank) का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया। आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि यह निर्णय बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने और पूंजी व कमाई की संभावनाएं नगण्य होने के कारण लिया गया है। बैंक अब 22 अप्रैल से कोई बैंकिंग कारोबार नहीं कर पा रहा है और इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

नुकसान में चल रहा था बैंक

RBI ने कहा कि अजंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (Ajanta Urban Cooperative Bank) के पास न तो पर्याप्त पूंजी थी और न ही मुनाफा कमाने की संभावनाएं। इसके चलते बैंक का भविष्य असुरक्षित माना गया। केंद्रीय बैंक ने महाराष्ट्र सरकार के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार से कहा है कि वह बैंक को आधिकारिक रूप से बंद करने और एक परिसमापक (लिक्विडेटर) नियुक्त करने का आदेश जारी करें।

जमाकर्ताओं को राहत: DICGC की गारंटी

बैंक के जमाकर्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (DICGC) के तहत हर खाताधारक को अधिकतम ₹5 लाख तक की बीमा राशि मिलेगी। यह राशि उनके खातों में मौजूद जमा के अनुसार दी जाएगी। आरबीआई ने जानकारी दी कि बैंक के कुल 91.55 प्रतिशत जमाकर्ता ऐसे हैं जिनकी जमा राशि ₹5 लाख या उससे कम है। इसका मतलब है कि ये 91.55% ग्राहक अपनी पूरी जमा राशि वापस पा सकेंगे।

ग्राहकों को क्या करना होगा?

बैंक बंद होने के बाद, ग्राहकों को DICGC से पैसा प्राप्त करने के लिए बीमा दावा फॉर्म भरना होगा। यह प्रक्रिया संबंधित परिसमापक के मार्गदर्शन में की जाएगी। ग्राहक को पहचान पत्र और खाता विवरण के साथ दावा करना होगा।

सहकारी बैंकों की स्थिति पर सवाल

यह मामला एक बार फिर सहकारी बैंकों की स्थिति और पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। पिछले कुछ वर्षों में कई सहकारी बैंकों को बंद किया गया है, जिससे आम ग्राहकों का भरोसा डगमगाया है। आरबीआई ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे बैंकों की लगातार निगरानी शुरू कर दी है। (इनपुट पीटीआई)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited