RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, कहीं आपका खाता तो इसमें नहीं

The Ananthasayanam Co-operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने द अनंतशयनम को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई की तरफ से इसे नॉन-बैंकिंग संस्थान के रूप में काम करने की अनुमति दी गई है।

RBI ने द अनंतशयनम को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

मुख्य बातें
  • द अनंतशयनम को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसल
  • आरबीआई ने कैंसल किया लाइसेंस
  • नॉन-बैंकिंग संस्थान के रूप में काम करने की होगी अनुमति

The Ananthasayanam Co-operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने द अनंतशयनम को-ऑपरेटिव बैंक (The Ananthasayanam Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। हालांकि आरबीआई की तरफ से इसे नॉन-बैंकिंग संस्थान के रूप में काम करने की अनुमति दी गई है। द अनंतशयनम को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, त्रिवेन्द्रम को 'बैंकिंग' का कारोबार करना बंद करने को कहा गया है। इस पर गैर-सदस्यों से पैसा डिपॉडिट करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। ये पाबंदी तुरंत प्रभाव से लागू हुई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

लौटाना होगा पैसा

इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने द अनंतशयनम को-ऑपरेटिव बैंक से गैर-बैंकिंग संस्थान के रूप में अधिसूचित किए जाने के बाद भी, जब भी मांग की जाए, गैर-सदस्यों की अनपेड और अनक्लेम्ड डिपॉडिट राशि को चुकाने के लिए कहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed