अब FD से पैसा निकालना होगा आसान, कर्ज वसूली के लिए एजेंट की नहीं चलेगी मनमानी

RBI Circular On Bank FD : अब बैंकों को एक करोड़ रुपये तक की सभी FD पर समय-पूर्व निकासी की सुविधा देनी होगी। इस समय यह सीमा 15 लाख रुपये तक है। आरबीआई के ये निर्देश सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

आईबीआई के नए निर्देश

RBI Circular On Bank FD And Recovery Agent:अब एक करोड़ रुपये तक की एफडी को समय से पहले निकालना आसान होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस संबंध में एफडी लिमिट को रिवाइज कर दिया है। उसके अनुसार अब बैंकों को एक करोड़ रुपये तक की सभी FD पर समय-पूर्व निकासी की सुविधा देनी होगी। इस समय यह सीमा 15 लाख रुपये तक है।रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर में कहा है गैर-निकासी योग्य एफडी के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की जा सकती है।इसका मतलब है कि जमाकर्ता को एक करोड़ रुपये और उससे कम राशि वाली एफडी पर समय से पहले निकासी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आरबीआई ने रिकवरी एजेंट पर लगाम कसने के लिए भी कई अहम बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें

निकासी रोकने के लिए मिलेगा ज्यादा ब्याज !

संबंधित खबरें
आरबीआई ने बैंकों को मौजूदा मानकों के अनुरूप एफडी की अवधि और साइज के अलावा समय-पूर्व निकासी का विकल्प नहीं होने के आधार पर अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश करने का विकल्प भी दिया है। आरबीआई के ये निर्देश सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।आरबीआई ने एक अन्य सर्कुलर में कहा है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए 'थोक जमा' सीमा को मौजूदा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये और उससे अधिक कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed