Stock Market: RBI के ब्याज दर पर फैसले और ग्लोबल मार्केट के रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चाल, ये फैक्टर भी होंगे अहम

Stock Market Outlook: घरेलू मोर्चे पर आठ अगस्त को आने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों के आखिरी दौर से बाजार में कुछ शेयरों में उठापटक देखने को मिल सकती हैं।

शेयर बाजार आउटलुक

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए कई फैक्टर रहेंगे अहम
  • आरबीआई की बैठक है शामिल
  • ग्लोबल मार्केट पर भी रहेगी नजर

Stock Market Outlook: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर फैसले, मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों और वैश्विक बाजारों के रुख से इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। सर्विस सेक्टर के एचएसबीसी पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) आंकड़ों की घोषणा सोमवार को होगी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस सप्ताह सभी की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी। लंबे समय की स्थिरता के बाद अब बाजार में कमजोरी का कुछ संकेत दिखने लगा है। इससे भारतीय बाजार की मजबूती की परख होगी, जो लिक्विडिटी की बेहतर स्थिति की वजह से अभी तक जुझारू बना हुआ है।

ये भी पढ़ें -

कुछ शेयरों में दिख सकती है हलचल

मीणा ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर आठ अगस्त को आने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों के आखिरी दौर से बाजार में कुछ शेयरों में उठापटक देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा इंस्टीट्यूशनल निवेश भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

End Of Feed