Stock Market: अगले हफ्ते आरबीआई के रेपो रेट पर फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल, मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल फैक्टर भी रहेंगे अहम

Stock Market Outlook: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर फैसल, गाड़ियों बिक्री, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से अगले सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी।

अगले सप्ताह के लिए स्टॉक मार्केट आउटलुक

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते होगी आरबीआई की एमपीसी बैठक
  • रेपो रेट पर होगा फैसला
  • ग्लोबल फैक्टर भी शेयर बाजार के लिए रहेंगे अहम

Stock Market Outlook: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर फैसल, गाड़ियों बिक्री, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से अगले सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों को उम्मीद है कि शेयर बाजार में 2023-24 में जो तेजी रही, वह आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां, रुपया-डॉलर रुख और ग्लोबल ऑयल स्टैंडर्ड्स ब्रेंट क्रूड का भाव भी शेयर बाजार में कारोबार को प्रभावित करेगा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 में 14,659.83 अंक यानी 24.85 प्रतिशत बढ़ा। सात मार्च को यह अब तक के उच्चतम स्तर 74,245.17 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4,967.15 अंक यानी 28.61 प्रतिशत मजबूत हुआ।

ये भी पढ़ें -

5 अप्रैल को होगा रेपो रेट का ऐलान

स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक तीन अप्रैल से शुरू होगी। बैठक में नीतिगत दरों पर विचार-विमर्श और अर्थव्यवस्था की स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा।

End Of Feed