1 साल के लिए आगे बढ़ा RBI के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल

भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल की नियुक्ति समीति ने हाल ही में रविशंकर के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1990 से ही रविशंकर भारत के केंद्रीय बैंक के साथ जुड़े हुए हैं।

RBI

RBI के डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल आगे बढ़ा

RBI Latest News: भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने आज जानकारी साझा करते हुए बताया है कि हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समीति ने RBI के डिप्टी गवर्नर रविशंकर के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल 1 साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। साल 2021 में ही रविशंकर को RBI के डिप्टी गवर्नर पद का कार्यभार सौंपा गया था। उनका कार्यकाल मई 2024 में पूरा होना था, लेकिन अब मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद मई 2025 में उनका कार्यकाल पूरा होगा।

यह भी पढ़ें:

शिक्षा और अनुभवRBI डिप्टी गवर्नर रविशंकर ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) से अर्थशास्त्र में एमफिल की डिग्री प्राप्त की है। बीते वर्षों के दौरान रविशंकर RBI में विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। डिप्टी गवर्नर के पड़ पर काम करने से पहले वह रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। उन्होंने सरकारी बॉन्ड बाजार और ऋण प्रबंधन के संबंध में 2005 से 2011 के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के सलाहकार के रूप में भी काम किया है। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल की उपाधि हासिल की हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited