RBI: आरबीआई ने HDFC, BOA पर लगाया जुर्माना,5 सहकारी बैंकों पर भी कार्रवाई
RBI Action Against HDFC Bank And BOA: एचडीएफसी बैंक पर जुर्माना प्रवासियों से जमा स्वीकार करने को लेकर निर्देशों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। आरबीआई ने इसके अलावा, विभिन्न नियामक मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर पांच सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है।
आरबीआई की कार्रवाई
RBI Fines HDFC Bank And BOA: रिजर्व बैंक ने मानदंडों के उल्लंघन के लिए बैंक ऑफ अमेरिका और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड पर 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। एक बयान में कहा गया कि फेमा (विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून) 1999 की उदारीकृत धनप्रेषण योजना के तहत सूचना उपलब्ध कराने की आवश्यकताओं पर उल्लंघन के लिए बैंक ऑफ अमेरिका, एनए पर जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि एचडीएफसी बैंक पर जुर्माना प्रवासियों से जमा स्वीकार करने को लेकर निर्देशों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।
5 सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना
आरबीआई ने इसके अलावा, विभिन्न नियामक मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर पांच सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है। जिन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें द पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, बिहार, बालासोर भद्रक सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, ओडिशा, ध्रांगध्रा पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक, गुजरात, पाटन नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, गुजरात और मंडल नागरिक सहकारी बैंक, गुजरात शामिल हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा कि इन सभी मामलों में, जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर प्रभाव डालना नहीं है।
BSE का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ के पार
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी 4,000 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर के ऊपर कायम रहा। यह निवेशकों का इक्विटी शेयरों के प्रति सकारात्मक रुझान को दर्शाता है।शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 86.53 अंक चढ़कर 66,988.44 अंक पर बंद हुआ।बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से पहली बार बुधवार को 4,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।बृहस्पतिवार को कारोबार के अंत में, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,35,60,155.58 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 83.30 की विनिमय दर पर 4,000 अरब डॉलर के बराबर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
RBI imposed fine on Bank: RBI ने इस बैंक पर लगाया जुर्माना, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?
Sridhar Vembu on layoffs: पास में रखें हैं अरबों, फिर भी छंटनी; कर्मचारी से वफादारी की उम्मीद न करे कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited