RBI ने इन बड़े बैंकों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, क्रेडिट कार्ड के इस नियम का कर रहे थे उल्लंघन

RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के तीन बड़े बैंकों के ऊपर जुर्माना लगा दिया है। इन बैंकों में जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) शामिल हैं।

एक्सिस बैंक

RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के तीन बड़े बैंकों के ऊपर जुर्माना लगा दिया है। इन बैंकों में जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था। जिसकी वजह से यह जुर्माना लगाया गया है।

क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर?

जहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 1.45 करोड़ रुपये तो वहीं एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यह जुर्माना रेगुलेटरी कॉम्पलायंस में कमियों के आधार पर लगाया है। हालांकि इससे ग्राहकों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। उनको सभी तरह की सेवाएं पहले की तरह से ही मिलती रहेंगी। इस कार्रवाई से बैंक में ग्राहकों को मिलने वाली किसी भी सर्विस या फिर उनके किसी भी ट्रांजैक्शन पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

End Of Feed