RBI ने इन बड़े बैंकों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, क्रेडिट कार्ड के इस नियम का कर रहे थे उल्लंघन
RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के तीन बड़े बैंकों के ऊपर जुर्माना लगा दिया है। इन बैंकों में जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) शामिल हैं।
एक्सिस बैंक
क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
जहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 1.45 करोड़ रुपये तो वहीं एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यह जुर्माना रेगुलेटरी कॉम्पलायंस में कमियों के आधार पर लगाया है। हालांकि इससे ग्राहकों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। उनको सभी तरह की सेवाएं पहले की तरह से ही मिलती रहेंगी। इस कार्रवाई से बैंक में ग्राहकों को मिलने वाली किसी भी सर्विस या फिर उनके किसी भी ट्रांजैक्शन पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर भी लग चुका है जुर्माना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून की शुरुआत में सरकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) पर भी भारी जुर्माना लगाया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 84 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। रिजर्व बैंक ने यह जुर्माना नियमों को ना मानने की वजह से लगाया था। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों का सही से पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited