E-Rupee: RBI को मिल गया क्रिप्टोकरेंसी का तोड़ ! शुरू किया E-रुपया, इन लोगों को की पेमेंट
E-Rupee: परंपरागत डिपॉजिट के उलट CBDC केंद्रीय बैंक की लायबिलिटी है। जब कोई खाताधारक बचत खाते में कुछ पैसे CBDC में बदलता है, तो बैंक की जमा राशि उस राशि से कम हो जाती है।
RBI ने शुरू किया ई-रुपया
- RBI ने शुरू किया ई-रुपया
- अधिकारियों को की पेमेंट
- ट्रायल किया गया शुरू
E-Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने अधिकारियों के साथ ही सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का ट्रायल करेगा। केंद्रीय बैंक ने हाल ही में RBI अधिकारियों के CBDC वॉलेट में अलाउंस का कुछ हिस्सा जमा कराया। इसे केंद्रीय बैंकों द्वारा सुरक्षित और स्मार्ट पेमेंट ऑप्शन के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी का मुकाबला करने के लिए एक कदम भी माना जा रहा है। CBDC फिएट करेंसी का डिजिटल रूप है। ये एक सॉवरेन पेपर करेंसी होती है, जिसे देश की मोनेटरी अथॉरिटी द्वारा डिजिटली जारी किया जाता है।
ये भी पढ़ें -
कब जमा कराया गया पैसा
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार 27 दिसंबर को सीनियर अधिकारियों को भेजे गए एक आंतरिक निर्देश के अनुसार, "सीबीडीसी रिटेल पायलट को बढ़ाने और बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों द्वारा सीबीडीसी वॉलेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के तहत अधिकारियों के सीबीडीसी वॉलेट में इंटरनेट/डेटा शुल्क के लिए रीइंबर्समेंट अमाउंट जमा करने का निर्णय लिया गया है''।
सीबीडीसी वॉलेट को अपडेट करने के लिए यूजर मैनुअल जारी किया गया है। आरबीआई ने दिसंबर 2022 में रिटेल डिजिटल या ई-रुपये के लिए पायलट लॉन्च किया था।
नहीं मिलता कोई ब्याज
परंपरागत डिपॉजिट के उलट CBDC केंद्रीय बैंक की लायबिलिटी है। जब कोई खाताधारक बचत खाते में कुछ पैसे CBDC में बदलता है, तो बैंक की जमा राशि उस राशि से कम हो जाती है।
इसके अलावा CBDC डिजिटल वॉलेट के मालिक को कोई ब्याज रिटर्न (सामान्य बैंक जमाओं की तरह) नहीं देता है। नतीजे में न तो बैंक और न ही ग्राहक अब तक CBDC में विशेष रूप से रुचि रखते हैं।
नहीं मिली बड़ी सफलता
कुछ बैंकों ने RBI की योजना के जैसे ही कदम उठाए हैं, मगर पेमेंट के लिए करेंसी के रूप में CBDC ने कोई खास सफलता नहीं पाई है। इसके अलावा, UPI के अधिक उपयोग और खरीदारी और फंड ट्रांसफर के लिए मोबाइल फोन के उपयोग के चलते, CBDC से रिटेल यूजर्स नहीं जुड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Senores Pharmaceuticals IPO listing: कितने रुपये पर लिस्ट होगा सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स शेयर, लिस्टिंग के बाद खरीदें, बेचें या होल्ड करें
Gold-Silver Price Today 30 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुआ फेरबदल, जानें अपने शहर का भाव
Bank Holiday Today: क्या आज सोमवार 30 दिसंबर 2024 को बैंक बंद हैं या खुले रहेंगे? देखें छुट्टियों लिस्ट
Bank Holidays January 2025: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
Private Bank Employees: प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी जमकर छोड़ रहे नौकरी, कारोबार चलाने में भी आ सकती है दिक्कत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited