E-Rupee: RBI को मिल गया क्रिप्टोकरेंसी का तोड़ ! शुरू किया E-रुपया, इन लोगों को की पेमेंट

E-Rupee: परंपरागत डिपॉजिट के उलट CBDC केंद्रीय बैंक की लायबिलिटी है। जब कोई खाताधारक बचत खाते में कुछ पैसे CBDC में बदलता है, तो बैंक की जमा राशि उस राशि से कम हो जाती है।

RBI ने शुरू किया ई-रुपया

मुख्य बातें
  • RBI ने शुरू किया ई-रुपया
  • अधिकारियों को की पेमेंट
  • ट्रायल किया गया शुरू

E-Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने अधिकारियों के साथ ही सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का ट्रायल करेगा। केंद्रीय बैंक ने हाल ही में RBI अधिकारियों के CBDC वॉलेट में अलाउंस का कुछ हिस्सा जमा कराया। इसे केंद्रीय बैंकों द्वारा सुरक्षित और स्मार्ट पेमेंट ऑप्शन के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी का मुकाबला करने के लिए एक कदम भी माना जा रहा है। CBDC फिएट करेंसी का डिजिटल रूप है। ये एक सॉवरेन पेपर करेंसी होती है, जिसे देश की मोनेटरी अथॉरिटी द्वारा डिजिटली जारी किया जाता है।

ये भी पढ़ें -

कब जमा कराया गया पैसा

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार 27 दिसंबर को सीनियर अधिकारियों को भेजे गए एक आंतरिक निर्देश के अनुसार, "सीबीडीसी रिटेल पायलट को बढ़ाने और बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों द्वारा सीबीडीसी वॉलेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के तहत अधिकारियों के सीबीडीसी वॉलेट में इंटरनेट/डेटा शुल्क के लिए रीइंबर्समेंट अमाउंट जमा करने का निर्णय लिया गया है''।

सीबीडीसी वॉलेट को अपडेट करने के लिए यूजर मैनुअल जारी किया गया है। आरबीआई ने दिसंबर 2022 में रिटेल डिजिटल या ई-रुपये के लिए पायलट लॉन्च किया था।

End Of Feed