RBI ने 2000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, इतने हजार करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के पास
2000 Rupees Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 19 मई 2023 को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया गया था।
अब तक 98 प्रतिशत 2000 रुपये के नोट आए वापस (तस्वीर-Canva)
2000 Rupees Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार (4 नवंबर 2024) को कहा कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं। RBI ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
RBI ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे। प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था। बयान में कहा गया कि इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।
इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। यह सुविधा अब भी RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Air purifier sale: दिल्ली-NCR में एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड, बिक्री में 50% का उछाल
Income Tax Law Review: इनकम टैक्स कानून में होगा बदलाव? समीक्षा के लिए इनकम टैक्स विभाग को मिले 6500 सुझाव
ACME Solar Holdings IPO GMP: कर लें तैयारी! इसी हफ्ते खुलेगा ACME सोलर IPO, प्राइस बैंड 300 से कम
Antibiotics In Food Item: FSSAI ने फूड आइटम्स में एंटीबायोटिक दवाओं के लिए बनाए सख्त नियम, 1 अप्रैल 2025 से होंगी लागू
Gold-Silver Rate Today 4 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited