आज से खरीदिए सस्ता सोना,GSTऔर मेकिंग चार्ज से भी छूट, जानें क्या है RBI की नई स्कीम

RBI Gold Bond Subscription open to till 10th March:आरबीआई द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की चौथी सीरीज के लिए इश्‍यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। वहीं ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से गोल्ड बांड के लिए आवेदन और पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए इश्‍यू प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम तय किया गया है।

sovereign gold bond

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेेश का मौका

RBI Gold Bond Subscription open to till 10th March: अगर आप सस्ते में गोल्ड खरीदना चाहते है, तो आपके लिए 10 मार्च 2023 तक अच्छा मौका है। इसके तहत सोमवार (6 मार्च) से लेकर 10 मार्च तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम में निवेश किया जा सकेगा। गोल्ड बॉन्ड के तहत प्रति ग्राम 5,611 रुपये कीमत तय की गई है। इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपए तक का डिस्कॉउंट भी मिल सकता है।
ऑनलाइन करिए खरीददारी
आरबीआई द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की चौथी सीरीज के लिए इश्‍यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। वहीं ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से गोल्ड बांड के लिए आवेदन और पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए इश्‍यू प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम तय किया गया है। यानी ऑनलाइन यूजर्स को के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्‍यू प्राइस 5,561 रुपये प्रति ग्राम रहेगा। ऐसे में ऑनलाइन इश्यू खरीदने से लेकर पेमेंट करना फायदेमंद सौदा होगा।
क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बांड
आरबीआई की तरफ से जारी होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी डिजिटल गोल्ड है। जिसकी कीमत बाजार में सोने के आधार पर तय होती है। यानी 10 ग्राम सोने कीमत बाजार में जितनी होती हैं, उतनी ही बॉन्ड के जरिए भी रहेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सेबी द्वारा अधिकृत किए गए ब्रोकर के जरिए ही खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही बॉन्ड के इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। और यह पैसा हर छह महीने में , निवेशक के खाते में पहुंचता रहता है। साथ ही निवेश किए गए बॉन्ड की कीमत सोने के हिसाब से तय होती है।
4 किलोग्राम तक कर सकते हैं निवेश
एक साल में एक व्यक्ति अधिकतमचार किलोग्राम की वैल्यू के बराब बॉन्ड खरीदा सकता है। वहीं, यदि ट्रस्ट की बात करें तो अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम तय की गई है। बांड की मेच्योरिटी अवधि 8 साल है। और पांच साल के बाद पैसा लिया जा सकता है।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन भी लिया जा सकता है। इसके अलावा इसकी खरीद पर GST और मेकिंग चार्ज नहीं देना पड़ता है। हालांकि 5 साल के अंदर पैसा निकालने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए कैपिटल गेन टैक्स से भी छूट पा सकते हैं. इसमें कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है. ध्यान रहे कि यदि आप पांच साल में पैसा निकाल लेते हैं तो 20.08 फीसदी आपको बता दें कि पांच मार्च यानी शनिवार को 24 कैरट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 56,103 रुपए है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited