RBI Gold Bond: 3119 रु के RBI गोल्ड बॉन्ड के मिलेंगे 6938 रु, 8 साल में पैसा हुआ डबल से ज्यादा, 5 अगस्त को होगी पेमेंट

SGB August Redemption: एसजीबी पर बॉन्ड पर मिलने वाले फायदे के अलावा शुरुआती निवेश पर छमाही आधार पर 2.75 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। मौजूदा एसजीबी के लिए ब्याज दर 2.5 फीसदी है।

SGB August Redemption

3119 रु के RBI गोल्ड बॉन्ड के मिलेंगे 6938 रु

मुख्य बातें
  • 8 साल बाद गोल्ड बॉन्ड होंगे रिडीम
  • निवेशकों का पैसा हुआ डबल
  • 12 फीसदी मिला रिटर्न
SGB August Redemption: 5 अगस्त 2024 को 8 साल पहले (5 अगस्त 2016) जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए पेमेंट की जाएगी। 5 अगस्त को इन बॉन्ड्स का होल्डिंग पीरियड यानी 8 साल की अवधि पूरा हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बांड (SGB) स्कीम (एसजीबी 2016-17 सीरीज-I - इश्यू डेट 5 अगस्त, 2016) का रिडम्पशन प्राइस 999 शुद्धता वाले सोने (प्रति ग्राम) के लिए 6,938 रुपये होगा। रिडम्पशन की डेट 5 अगस्त होगी। यह प्राइस 23 जुलाई को पेश किए गए केंद्रीय बजट से पहले के सप्ताह के एवरेज रेट से लगभग 4.5 प्रतिशत कम है। कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें -

कितना मिल रहा है रिटर्न

2016 में ये बॉन्ड 3119 रु प्रति ग्राम के रेट पर जारी किए गए थे। जबकि अब इन बॉन्ड्स के रिडम्पशन पर 6938 रु प्रति बॉन्ड की पेमेंट होगी। यानी निवेशकों को करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है और 8 साल में पैसा डबल से ज्यादा हो चुका है। कस्टम ड्यूटी में 9 फीसदी की कटौती की गई है। इससे गोल्ड के रेट कम हुए हैं। वरना रिडम्पशन रेट और भी अधिक हो सकता था।

जानें एसजीबी के फायदे

एसजीबी पर बॉन्ड पर मिलने वाले फायदे के अलावा शुरुआती निवेश पर छमाही आधार पर 2.75 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। मौजूदा एसजीबी के लिए ब्याज दर 2.5 फीसदी है।

SBI कस्टमर कैसे करें निवेश

  • एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करें
  • मेनू में 'ई-सर्विस' पर क्लिक करें
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर क्लिक करें
  • पहली बार के निवेशकों को रजिस्टर करना होगा। तब हेडर टैब से 'रजिस्टर' चुनें, फिर 'नियम और शर्तें', फिर 'प्रोसीड' सेलेक्ट करें
  • जो डिटेल ऑटो-फिल नहीं हैं वो भरें, नॉमिनी डिटेल डालें और अन्य डिटेल दर्ज करें
  • एनएसडीएल या सीडीएसएल में से वो चुनें जिसके साथ आपका डीमैट खाता है
  • फिर DP ID, Client ID और click ‘Submit’ पर क्लिक करें
  • डिटेल चेक करें और 'Submit' करें

कब होगी पेमेंट

स्कीम के अनुसार गोल्ड बॉन्ड जारी होने की तारीख से आठ साल की अवधि समाप्त होने पर बॉन्ड की पेमेंट होगी। इस बार ये डेट 5 अगस्त पड़ने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited