RBI Gold Bond: 3119 रु के RBI गोल्ड बॉन्ड के मिलेंगे 6938 रु, 8 साल में पैसा हुआ डबल से ज्यादा, 5 अगस्त को होगी पेमेंट

SGB August Redemption: एसजीबी पर बॉन्ड पर मिलने वाले फायदे के अलावा शुरुआती निवेश पर छमाही आधार पर 2.75 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। मौजूदा एसजीबी के लिए ब्याज दर 2.5 फीसदी है।

3119 रु के RBI गोल्ड बॉन्ड के मिलेंगे 6938 रु

मुख्य बातें
  • 8 साल बाद गोल्ड बॉन्ड होंगे रिडीम
  • निवेशकों का पैसा हुआ डबल
  • 12 फीसदी मिला रिटर्न

SGB August Redemption: 5 अगस्त 2024 को 8 साल पहले (5 अगस्त 2016) जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए पेमेंट की जाएगी। 5 अगस्त को इन बॉन्ड्स का होल्डिंग पीरियड यानी 8 साल की अवधि पूरा हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बांड (SGB) स्कीम (एसजीबी 2016-17 सीरीज-I - इश्यू डेट 5 अगस्त, 2016) का रिडम्पशन प्राइस 999 शुद्धता वाले सोने (प्रति ग्राम) के लिए 6,938 रुपये होगा। रिडम्पशन की डेट 5 अगस्त होगी। यह प्राइस 23 जुलाई को पेश किए गए केंद्रीय बजट से पहले के सप्ताह के एवरेज रेट से लगभग 4.5 प्रतिशत कम है। कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

कितना मिल रहा है रिटर्न

2016 में ये बॉन्ड 3119 रु प्रति ग्राम के रेट पर जारी किए गए थे। जबकि अब इन बॉन्ड्स के रिडम्पशन पर 6938 रु प्रति बॉन्ड की पेमेंट होगी। यानी निवेशकों को करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है और 8 साल में पैसा डबल से ज्यादा हो चुका है। कस्टम ड्यूटी में 9 फीसदी की कटौती की गई है। इससे गोल्ड के रेट कम हुए हैं। वरना रिडम्पशन रेट और भी अधिक हो सकता था।

End Of Feed