RBI का 500 और 1000 के नोट पर बड़ा बयान, गवर्नर बोले लोग न करें ये काम
RBI Governor On 500 And 1000 Rupees Note: असल में जब से आरबीआई ने 2000 के नोट बदलने के निर्देश दिए हैं। उससे यह साफ है कि कुछ समय बाद बैंक 2000 के नोटों को बंद कर सकता है। ऐसे में इस बात की जोरों से चर्चा है कि आरबीआई 2000 के नोट बंद करने के बाद 1000 के नोट की वापसी कर सकता है।

500 और 1000 रुपये के नोट पर आरबीआई गवर्नर का ऐलान
1000 के नोट लोकर चर्चा है गरम
असल में जब से आरबीआई ने 2000 के नोट बदलने के निर्देश दिए हैं। उससे यह साफ है कि कुछ समय बाद बैंक 2000 के नोटों को बंद कर सकता है। ऐसे में इस बात की जोरों से चर्चा है कि आरबीआई 2000 के नोट बंद करने के बाद 1000 के नोट की वापसी कर सकता है। इसके अलावा इस बात की भी चर्चा है कि जिस तरह देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ा है, उसे देखते हुए आने वाले समय में 500 के नोट भी बंद हो सकते हैं। इसलिए आरबीआई गवर्नर ने सारे कयासों पर विराम देने की कोशिश की है।
2000 के आधे नोट हुए जमा
आरबीआई के मुताबिक जब 2000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, तब सर्कुलेशन में मौजूद इन नोटों की वैल्यू 3.6 लाख करोड़ रुपये थी। अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी है कि 2,000 रुपये के नोटों में से 1.80 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग आधे 2000 के नोट वापस आ गए हैं।रॉयटर्स की रिपोर्ट में बैंकरों के हवाले से बताया गया कि करीब तीन-चौथाई भारतीय (75 फीसदी लोग) अब तक बैंक खातों में नोट जमा करने का ऑप्शन चुन रहे हैं। जबकि कम ही लोग 2000 रु के नोटों को बदलवाने का ऑप्शन चुन रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Goli Pop Soda: दुनिया भर में बिकेगी 'कंचे वाली बोतल', अमेरिका, यूरोप और गल्फ देशों में शुरू हुआ एक्सपोर्ट

Anti-Dumping Duty: भारत ने दिया चीन को झटका ! 4 प्रोडक्ट्स पर लगाई एंटी-डंपिंग ड्यूटी, आयात में आएगी कमी !

FPI Sell Off: लगातार 15वें हफ्ते की FPI ने बिकवाली, पिछले सप्ताह इक्विटी मार्केट से निकाल लिए 1794 करोड़ रु

Upcoming IPO: भर-भर के मिलेंगे मौके, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO, तैयारी कर लें पूरी

Paytm Share Target: मोतीलाल ओसवाल को भरोसा, 'मुनाफे में लौटेगी Paytm', शेयर के लिए दिया नया टार्गेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited