RBI On Paytm: पेटीएम पर इसलिए RBI ने की कार्रवाई, गवर्नर ने बताईं सारी वजहें

RBI On Paytm: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दिग्गज फिनटेक कंपनी Paytm के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस कदम के पीछे के कारण का खुलासा किया है।

शक्तिकांत दास ने बताया- क्यों की Paytm पर कार्रवाई

RBI On Paytm: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वजहों का खुलासा किया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम जैसी संस्थाओं को नियमों का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। फिर भी पालन नहीं करने पर रेगुलेटर को कार्रवाई करनी होती है। दास ने कहा कि अगर कोई इकाई विनियमन का अनुपालन कर रही है तो हमें कार्रवाई क्यों करनी चाहिए? हम एक जिम्मेदार रेगुलेटर हैं।

सभी पेमेंट बैंक को डरने की जरूरत नहीं

गवर्नर ने कहा कि पेटीएम के ऊपर हुए एक्शन से फिनटेक को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एक्शन एक कंपनी से जुड़ा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर किसी को पर्याप्त समय दिया जाता है। अगर नियमों को पालन किया गया होता तो कार्रवाई क्यों की जाती। पेटीएम संकट को लेकर आरबीई गवर्नर ने यह भी कहा कै कि जल्द ही FAQ जारी किया जाएगा।

End Of Feed