RBI Governor Exclusive: भारत 'तेजस' की स्पीड से कर रहा है ग्रोथ, कर्ज कब सस्ता होगा अभी यह नहीं कह सकते-शक्तिकांत दास

RBI Governor Shaktikanta Das Exclusive: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास से ET NOW और ET NOW स्वदेश के एडिटर इन चीफ निकुंज डालमिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने देश में महंगाई, पेटीएम और अर्थव्यवस्था से जुड़े ज्वलंत सवाल किए। और RBI गवर्नर ने उनके सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

RBI Governor Shaktikanta Das Exclusive: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास से ET NOW और ET NOW स्वदेश के एडिटर इन चीफ निकुंज डालमिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। सवालों के जवाब देते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि बिना भारी कीमत चुकाए महंगाई काबू में आई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में स्थिरता है। इकोनॉमी का सबसे अच्छा दौर देखने को मिल रहा है। आरबीआई हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। आप जीडीपी ग्रोथ देख सकते हैं। महंगाई दर, करेंट अकाउंट डिफिसिट देख सकते हैं। ओवर ऑल इकोनॉमी की स्टेबिसलिटी देख सकते हैं।

कब घटेगी महंगाई?

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर अभी 5.1 प्रतिशत से है। आरबीआई का फोकस महंगाई को 4 प्रतिशत पर लाने की कोशिश है। महगांई 4 प्रतिशत पर होगी तो कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। पहले से महंगाई कम हुई है लेकि महंगाई को लंकर बाहरी फैक्टर हावी है, ऐसे में यह फिर बढ़ सकती है। यूक्रेन युद्ध के समय से अब महंगाई फीसदी कम हुई है। महंगाई को 5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत लाने की कोशिश हो रही है। आरबीआई चाहता है कि 4 प्रतिशत पर महंगाई दर टिकाऊ रहे। फिलहाल खाद्य महंगाई दर में अभी निश्चितता दिख रही है।

कर्ज कब होगा सस्ता?

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर के आकड़ों पर ब्याज दर निर्भर करती है। डेटा को मॉनिटर कर रहे हैं उस आधार पर ब्याज दर पर फैसला लेंगे। भारत में ब्याज दरों के बारे में पहले से नहीं कह सकते हैं। ब्याज दर कब कम होगी यह कह नहीं सकते। ब्याज दरों पर बयान से उम्मीदें बढ़ जाती हैं। इसलिए हमें सचेत और कयासबाजी से बचना चाहिए।
End Of Feed