RBI Governor Exclusive: शक्तिकांत दास का ET Now स्वदेश पर 6 मार्च को इंटरव्यू, पेटीएम और महंगाई पर मिल सकता है जवाब
RBI Governor Shaktikanta Das Exclusive Interview: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास 6 मार्च 2024 को दोपहर 3:30 बजे देश के प्रमुख बिजनेस चैनलों ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश से एक्सक्लूसिव बातचीत करेंगे। पेटीएम और महंगाई समेत आपके कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं।
ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश पर शक्तिकांत दास का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
RBI Governor Shaktikanta Das Exclusive Interview: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार (6 मार्च 2024) को दोपहर 3:30 बजे हमारे बिजनेस चैनल ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश से एक्सक्लूसिव बातचीत करेंगे। देश में मंहगाई के उतार-चढ़ाव के बीच गवर्नर हाल में तीसरी तिमाही के जीडीपी डेटा जारी होने के बाद पहली बार ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश दर्शकों को संबोधित करेंगे। गौर हो कि भारत ने तीसरी तिमाही में आश्चर्यजनक रूप से 8.4% जीडीपी वृद्धि दर्ज की। अतीत में बढ़ते विकास अनुमानों के बावजूद आरबीआई का ध्यान महंगाई दर को 4% के लक्ष्य पर रखने पर बना हुआ है। जो अर्जुन की मछली की आंख पर अटूट नजर की याद दिलाता है।
ये रहेगा चर्चा का मुद्दा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ चर्चा का एक महत्वपूर्ण मुद्दा ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में भारत का हालिया समावेश होगा। जो एक मील का पत्थर साबित हो रहा है क्योंकि यह भारत के बॉन्ड बाजार में बूम ला रहा है, जिसकी वजह से वैश्विक कद बढ़ रहा है। यह उपलब्धि पिछले साल जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स में भारत के शामिल होने के बाद आई है,यह अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए भारत के प्रति बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मिल सकता है जवाब
इसके अलावा जैसे-जैसे 15 मार्च की समय सीमा नजदीक आ रही है, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों और यूजर्स को इंटरव्यू के दौरान जरूरी सवालों के जवाब मिल सकते हैं। वैश्विक बाजार की अस्थिरता के बीच भारतीय रुपए की लचीलापन, करेंसी स्थिरता बनाए रखने के लिए आरबीआई के हस्तक्षेप के साथ मिलकर केंद्रीय बैंक की करेंसी मैनेजमेंट रणनीतियों में नजर रखते हुए पूरी तरह से जांच की जाएगी।
इस लिंक पर आज 3.30 बजे देखें लाइव इंटरव्यू
कैसे होगा विकसित भारत, दे सकते हैं जानकारी
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का यह इंटरव्यू दर्शकों के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था और इसके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर आरबीआई गवर्नर से गहन अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर देगा। जैसे-जैसे देश एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है। आरबीआई गवर्नर की अंतर्दृष्टि स्पष्टता और दिशा के प्रकाशस्तंभ के रूप में काम कर रही है। जो स्टेकहोल्डर्स को स्थाई ग्रोथ, स्थिरता और वित्तीय लचीलेपन के मार्ग पर मार्गदर्शन करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited