भारतीय बैंकों के डूबने के खतरे पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये बात, जानें
अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस के बीच भारत को लेकर चिंता हो रही है कि कहीं भारत में भी तो ऐसा कोई संकट नहीं? हाल ही में इसपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने टिप्पणी की है और भरोसा जताते हुए कहा है कि भारत का बैंकिंग सिस्टम काफी मजबूत है।
Banking Crisis: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास।
जोखिम से ऊबरने वाली व्यवस्था पर जोर
गवर्नर ने इस पूरे संकट पर कहा कि अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम से सीख मिली है कि रिस्क मैनेजमेंट कितना जरूरी है। जोखिम के मूल कारणों की निगरानी व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। इसलिए बैंकों से कहा गया है कि वो जोखिम से पार पाने के लिए रिस्क मैनेजमेंट को मजबूत करें। बैंकों को जोखिम के लिए पर्याप्त बफर व्यवस्था बनाने को कहा गया है। इसके अलावा, भारतीय बैंकों ने पर्याप्त अतिरिक्त पूंजी का इंतजाम भी कर रखा है। उन्होंने बैंकों का ऑफ साइट सुपरविजन कठिन किया गया है और फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है। साथ ही क्रिप्टोकरेंसी पर उन्होंने अपनी बात दोहराई कि क्रिप्टोकरेंसी बैंकों का वास्तविक जोखिम हो सकती है।
बढ़ेंगी ब्याज दरें?
महंगाई के नीचे आने और फाइनेंशियल क्राइसिस को देखते हुए उम्मीद है कि आरबीआई अब ब्याज दरें यानी रेपो रेट (Repo Rate) नहीं बढ़ाएगा। शक्तिकांत दास ने कहा कि ये मानना कि ब्याज दरें हमेशा कम ही रहेंगी, ये ठीक नहीं होगा। ब्याज दरों से जुड़े जोखिम ठीक से समझना बैंकों के लिए अहम है। कई इकोनॉमिक रिसर्च में भी कहा गया है कि अगली मॉनेटरी पॉलिसी में आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। हाल ही में DBS रिसर्च ग्रुप ने इस हफ्ते जारी अपनाी रिपोर्ट में आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी का फिर से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की आशंका जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Equity में जमकर निवेश कर रहे भारतीय, अब यहां पहुंचा आंकड़ा
Share Market Today: सेंसेक्स 51 तो निफ्टी 18 अंक गिरा, यहां जानें कैसा रहा बाजार का हाल
CSMIA बना भारत का पहला एयरपोर्ट, जिसे मिला ACI लेवल 5 का सर्वोच्च सम्मान
Gold-Silver Price Today 8 January 2025: फिर चढ़े सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
Future Jobs Report 2025: नौकरियां को लेकर आई रिपोर्ट, वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम ने बताया- घटेंगी या बढ़ेंगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited