RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान: 30 सितंबर के बाद भी चलेंगे 2000 के नोट, कोई भी लेने से नहीं कर सकेगा मना

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज 2000 रु के नोट बंद किए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की। इस पीसी में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं।

2000 के नोट बंद करने पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की पीसी

मुख्य बातें
  • आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • 2000 रु के नोट बंद करने का फैसला न्यू नोट पॉलिसी के तहत
  • 2000 रु के नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेंगे

RBI Governor Shaktikant Das on 2000 Note Ban : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज 2000 रु के नोट बंद किए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की। इस पीसी में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं। दास ने कहा कि नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी न करें। उन्होंने बताया कि 2000 रु के नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेंगे। लोगों के पास 2000 रु के नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय है। दास ने यह भी कहा कि 2000 रु के नोट बंद करने का फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बैंकों को खास निर्देश

दास के अनुसार आरबीआई जिस वजह से 2000 रुपये के नोट लाया था, वो टार्गेट पूरा हो गया। दास के अनुसार नोटबंदी में बंद किए गए नोटों की भरपाई हो सके, इसके लिए 2000 रुपये के नोट शुरू किए गए थे। नोट बदलने के लिए बैंकों को खास निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो। बैंकों से कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने के लिए तैयार रहें।

संबंधित खबरें
End Of Feed