होम लोन पर नहीं चलेगी बैंको की मनमानी, ब्याज दर-अवधि पर कस्टमर से पूछ के ही कर पाएंगे चेंज

RBI Guidelines On Home Loan Tenure: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और होम लोन फाइनेंस करने वाली कंपनियों के लिए एक नई और आम लोगों को राहत पहुंचाने वाली गाइडलाइन जारी करने वाला है। इससे उनके अवधि और ईएमआई को ग्राहक से पूछे बिना रीसेट करने वाले कदम से राहत मिलेगी।

होम लोन

RBI Guidelines On Home Loan Tenure: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और होम लोन फाइनेंस करने वाली कंपनियों के लिए एक नई और आम लोगों को राहत पहुंचाने वाली गाइडलाइन जारी करने वाला है। इससे उनके अवधि और ईएमआई को ग्राहक से पूछे बिना रीसेट करने वाले कदम से राहत मिलेगी। अक्सर लोन लेने वाले ग्राहकों को बिना बताए ईएमआई की अवधि में अनुचित वृद्धि कर दी जाती है। अक्सर देखा जाता है कि जब भी ब्याज दर बढ़ती है तो बैंक लोन की अवधि को बढ़ा देते हैं। कई बार ग्राहकों इस बात की जानकारी इसलिए नहीं हो पाती है क्योंकि उनके ईएमआई भुगतान में कोई बदलाव नहीं है। लेकिन उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं।

RBI की MPC की मीटिंग में गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंको को लोन की शर्तों को बदलने से पहले उम्र और भुगतान क्षमता को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि “अनुचित लंबी अवधि से बचना जरूरी है, क्योंकि इससे कई बार लोग तनाव में चले जाते हैं इसलिए, कार्यकाल का विस्तार एक विशेष अवधि के लिए होना चाहिए। आरबीआई ने कहा कि दिशानिर्देश ऋण की अवधि को वह परिभाषित नहीं करेंगे, इसका मूल्यांकन ऋणदाताओं और उनके बोर्डों पर छोड़ दिया जाएगा।

पिछले दिन हुई MPC बैठक की खास बातें

End Of Feed