RBI ने दी सहूलियतः अब UPI Lite के जरिए कर सकेंगे यह काम, जानिए डिटेल्स

UPI Lite: खास बात है कि कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया। मौजूदा समय में इसके जरिए महीने भर में एक करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

UPI Lite: इंटरनेट से महरूम या फिर कमजोर सिग्नल वाले इलाकों के लोगों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़ी सहूलियत दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपीआई-लाइट वॉलेट से ऑफलाइन पेमेंट की अधिकतम रकम बढ़ा दी गई है।

संबंधित खबरें

बृहस्पतिवार (24 अगस्त, 2023) को इस बारे में आरबीआई ने बताया कि यूपीआई-लाइट से अब 500 रुपए तक का ऑफलाइन लेनदेन हो सकेगा। रकम 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई। हालांकि, किसी पेमेंट प्लैटफॉर्म पर यूपीआई-लाइट से अब भी कुल 2,000 रुपए की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी रकम वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा, ‘‘ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed