RBI Repo Rate Hike: जानें आरबीआई ने आपको कितने लाख का दिया झटका, होम लोन से लेकर कार लोन पर सीधा असर

How Much EMI Increase After RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने पिछले 10 महीने में छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। ऐसे में न केवल नए ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा होगा, बल्कि पहले से फ्लोटिंग रेट पर कर्ज ले चुके ग्राहकों की भी ईएमआई बढ़ेगी। इसका असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनलन लोन, बिजनेस लोन आदि पर भी पढ़ेगा।

EMI Calculator

आरबीआई ने फिर कर्ज किया महंगा

How Much EMI Increase After RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने पिछले 10 महीने में छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी EMI में बढ़ोतरी का रास्ता दे दिया है। रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद, एक बार फिर आम ग्राहकों को बैंकों के तरफ से झटका मिलने की संभावना है। ऐसे में न केवल नए ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा होगा, बल्कि पहले फ्लोटिंग रेट पर कर्ज ले चुके ग्राहकों की भी ईएमआई बढ़ेगी। इसका असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनलन लोन, बिजनेस लोन आदि पर भी पढ़ेगा। केवल 0.25 फीसदी ब्याज दरों मेंं बढ़ोतरी से 20 लाख के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए कर्ज लेने वाले ग्राहकों को 77,280 रुपये एक्स्ट्रा ब्याज चुकाना होगा।

ऐसे बढ़ेगी EMI

रेपो रेट में बढ़ोतरी का सबसे पहले असर होम लोन ग्राहकों को पर पड़ने वाला है। क्योंकि ज्यादातर होम लोन फ्लोटिंग रेट पर लिए गए हैं। ऐसे में बैंक जल्द ही अपने MCLR में बढ़ोतरी करेंगे। वहीं कार और टूव्हीलर लोन में आम तौर पर फिक्सड रेट पर ग्राहक कर्ज लेते हैं। ऐसे में फ्लोटिंग रेट वाले ग्राहकों पर ही असर होगा।

होम लोन पर कितना असर
लोन राशि (रुपये)मौजूदा ब्याज दर (फीसदी)मौजूदा EMI (रुपये)नई ब्याज दरनई EMI
20 लाख 9.017,9959.2518,317
30 लाख 9.026,992 9.2527,476
40 लाख 9.035,989 9.25 36,635
एक साल पर इतना असर

अगर इस बार के रेपो रेट में बढ़ोतरी को बैंक पूरी तरह से ग्राहकों को ट्रांसफर करते हैं, तो 20 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए कर्ज लेने वाले ग्राहकों को 77,280 रुपये एक्स्ट्रा ब्याज चुकाना होगा।

इसी तरह 30 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए कर्ज लेने वाले ग्राहकों को 1,16,160 रुपये एक्स्ट्रा ब्याज चुकाना होगा।

इसी तरह 40 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए कर्ज लेने वाले ग्राहकों को 1,55,040 रुपये एक्स्ट्रा ब्याज चुकाना होगा।

कार लोन पर कितना असर

लोन राशि (रुपये)मौजूदा ब्याज दर (फीसदी)मौजूदा EMI (रुपये)नई ब्याज दरनई EMI
4 लाख 8.58,207 8.75 8,255
8 लाख8.516,4138.7516,510
10 लाख 8.5 20,517 8.7520,637

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा के अनुसार,रिजर्व बैंक के महंगाई को नियंत्रित करने के इस प्रयास से लोगों के लोन की क़िस्त बढ़ जाएगी । 2023 में पहली बार रेपो रेट को बढ़ाया गया है, जबकि 2022 में 5 बार रेपो रेट बढ़ाया गया। इससे लोन लेने वाले बैंक के ग्राहकों के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी। वहीं बैंकों के लिए भी कई खातों को एनपीए होने से रोकने में मुश्किल आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited