RBI Repo Rate Hike: जानें आरबीआई ने आपको कितने लाख का दिया झटका, होम लोन से लेकर कार लोन पर सीधा असर

How Much EMI Increase After RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने पिछले 10 महीने में छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। ऐसे में न केवल नए ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा होगा, बल्कि पहले से फ्लोटिंग रेट पर कर्ज ले चुके ग्राहकों की भी ईएमआई बढ़ेगी। इसका असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनलन लोन, बिजनेस लोन आदि पर भी पढ़ेगा।

आरबीआई ने फिर कर्ज किया महंगा

How Much EMI Increase After RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने पिछले 10 महीने में छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी EMI में बढ़ोतरी का रास्ता दे दिया है। रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद, एक बार फिर आम ग्राहकों को बैंकों के तरफ से झटका मिलने की संभावना है। ऐसे में न केवल नए ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा होगा, बल्कि पहले फ्लोटिंग रेट पर कर्ज ले चुके ग्राहकों की भी ईएमआई बढ़ेगी। इसका असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनलन लोन, बिजनेस लोन आदि पर भी पढ़ेगा। केवल 0.25 फीसदी ब्याज दरों मेंं बढ़ोतरी से 20 लाख के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए कर्ज लेने वाले ग्राहकों को 77,280 रुपये एक्स्ट्रा ब्याज चुकाना होगा।

संबंधित खबरें

ऐसे बढ़ेगी EMI

संबंधित खबरें

रेपो रेट में बढ़ोतरी का सबसे पहले असर होम लोन ग्राहकों को पर पड़ने वाला है। क्योंकि ज्यादातर होम लोन फ्लोटिंग रेट पर लिए गए हैं। ऐसे में बैंक जल्द ही अपने MCLR में बढ़ोतरी करेंगे। वहीं कार और टूव्हीलर लोन में आम तौर पर फिक्सड रेट पर ग्राहक कर्ज लेते हैं। ऐसे में फ्लोटिंग रेट वाले ग्राहकों पर ही असर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed