RBI Fined 3 Banks: आरबीआई ने एसबीआई, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर लगाया 3 करोड़ का जुर्माना, शेयर पर पड़ सकता है असर

RBI Imposes Fine On 3 Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

RBI Imposes Fine On 3 Banks

आरबीआई ने तीन बैंकों पर लगाया जुर्माना

मुख्य बातें
  • आरबीआई ने 3 बैंकों पर लगाया जुर्माना
  • एसबीआई, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर लगा जुर्माना
  • कुल 3 करोड़ रु का लगाया गया है जुर्माना

RBI Imposes Fine On 3 Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि जमाकर्ता शिक्षा जागरूकता निधि योजना, 2014 (Depositor Education Awareness Fund Scheme, 2014) से जुड़े कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे आज एसबीआई, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक के शेयर पर निगेटिव असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें -

Alkem Laboratories Share: अल्केम लैब पर टैक्स में हेरा-फेरी और डॉक्टरों को अपनी दवा

सिटी यूनियन बैंक और केनरा बैंक पर कितना लगा जुर्माना

आय पहचान, एसेट क्लासिफिकेशन और एडवांसेज से संबंधित प्रोविजन - एनपीए खातों में डायवर्जेंस और केवाईसी नियमों पर आरबीआई द्वारा जारी किए गए कुछ निर्देशों का पालन न करने पर सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने कुछ नियमों का पालन न करने पर केनरा बैंक पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

एनबीएफसी पर भी लगा जुर्माना

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से जुड़े कुछ प्रावधानों को फॉलो न करने पर ओशन कैपिटल मार्केट लिमिटेड, राउरकेला, ओडिशा पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी मामलों में, आरबीआई ने कहा है कि जुर्माना रेगुलेटरी नियमों को फॉलो करने में कमी पर आधारित है।

कितने पर बंद हुए थे शेयर

सोमवार को बीएसई पर एसबीआई का शेयर 0.40 रु या 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 759 रु पर बंद हुआ

सिटी यूनियन बैंक का शेयर 0.45 रु या 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 134.80 रु पर बंद हुआ

केनरा बैंक का शेयर 7.2 रु या 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 572.80 रु पर बंद हुआ

डिस्क्लेमर : यहां शेयर में निवेश या बेचने की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited