RBI Gold Reserve: RBI का गोल्ड रिजर्व हो गया 827.69 टन, पूरे 2023 के मुकाबले जनवरी-अप्रैल में खरीद डाला डेढ़ गुना

RBI Gold Reserve: भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 26 अप्रैल 2024 तक भारतीय रिजर्व बैंक के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार में 827.69 टन सोना था, जो दिसंबर के अंत तक 803.6 टन था।

RBI का गोल्ड रिजर्व हो गया 827.69 टन

मुख्य बातें
  • RBI ने बढ़ाया गोल्ड रिजर्व
  • 2023 के मुकाबले जनवरी-अप्रैल में खरीदा डेढ़ गुना
  • आरबीआई के पास 827.69 टन सोना

RBI Gold Reserve: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2024 में जनवरी से अप्रैल तक चार महीनों में 24 टन सोना खरीदा है, ताकि भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Tension) के बीच अस्थिरता से बचा जा सके। इसे चुनौतीपूर्ण समय में सोने के भंडार बढ़ाने को स्ट्रैटेजिक डायवर्सिफिकेशन का हिस्सा माना जा रहा है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि पूरे 2023 के दौरान आरबीआई ने कुल 23 टन सोना खरीदा था। यानी 2024 के पहले 4 महीनों में ही आरबीआई ने पूरे 2023 के मुकाबले डेढ़ गुना सोना खरीद लिया है।
ये भी पढ़ें -

रिजर्व बैंक के पास कुल कितना सोना

भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 26 अप्रैल 2024 तक भारतीय रिजर्व बैंक के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार में 827.69 टन सोना था, जो दिसंबर के अंत तक 803.6 टन था। जहां तक भारतीय परिवारों की बात है, तो भारत सोने के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक रहा है, लेकिन देश का केंद्रीय बैंक अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने में शायद ही इतना कभी एक्टिव रहा हो।
End Of Feed