RBI ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप ‘RBIDATA', अब आसानी से उपलब्ध होंगे आर्थिक और वित्तीय आंकड़े

RBIDATA: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को मोबाइल ऐप ‘आरबीआईडाटा’ लॉन्च किया। इस ऐप के जरिये अब अर्थव्यवस्था से जुड़े आर्थिक और वित्तीय आंकड़ों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

RBIDATA

आरबीआई ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप

RBIDATA: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मोबाइल ऐप ‘आरबीआईडाटा’ पेश किया। यह ऐप भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े आर्थिक और वित्तीय आंकड़ों को सहज और आकर्षक रूप से उपलब्ध कराएगा। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि मोबाइल ऐप भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए आर्थिक आंकड़ों की 11,000 से अधिक विभिन्न श्रृंखलाओं तक पहुंच प्रदान करेगा।

उपयोगकर्ता ग्राफ/चार्ट में ‘टाइम सीरीज’ आंकड़े देख सकेंगे और विश्लेषण के लिए आंकड़े डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें आंकड़ों के स्रोत, माप की इकाई, आवृत्ति और हाल में अद्यतन की गयी जानकारी भी होगी।

इसके अलावा, ऐप का ‘बैंकिंग आउटलेट’ अनुभाग उपयोगकर्ताओं को उनके स्थान के 20 किलोमीटर के भीतर बैंक सुविधाएं ढूंढने में मदद करेगा। साथ ही वे ‘सार्क फाइनेंस’ के माध्यम से दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के बारे में आंकड़े देख सकते हैं।

यह ऐप भारतीय अर्थव्यवस्था के आंकड़ों को लेकर पोर्टल (एचटीटीपीएस://डेटा.आरबीआई.ओआरजी.इन) तक आसान पहुंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, छात्रों और लोगों के लिए चीजों को सुलभ बनाना है। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited