Razorpay & Cashfree: रेजरपे और कैशफ्री से RBI ने हटाया बैन, नए व्यापारियों को अपने प्लेटफॉर्म कर सकेंगी शामिल

RBI Lifts Ban On Razorpay & Cashfree: रेजरपे, पेयू इंडिया और कैशफ्री की पहले नए मर्चेंट खातों को जोड़ने के मामले में लगभग 70-80% बाजार हिस्सेदारी थी। मगर पिछले एक साल से इन टॉप चार कंपनियों के निष्क्रिय होने से नए व्यापारी कुछ अन्य कंपनियों से जुड़ गए।

आरबीआई ने रेजरपे और कैशफ्री पर से बैन हटाया

मुख्य बातें
  • रेजरपे और कैशफ्री से आरबीआई ने हटाया बैन
  • मिला फाइनल पीए लाइसेंस
  • 1 साल पहले लगी थी रोक

RBI Lifts Ban On Razorpay & Cashfree: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगभग एक साल बाद पेमेंट एग्रीगेटर्स रेजरपे (Razorpay) और कैशफ्री (Cashfree) से बैन हटा दिया है। आरबीआई के बैन हटाने से इन पेमेंट कंपनियों को ऑनलाइन पेमेंट प्रॉसेस करने के लिए नए मर्चेंट (व्यापारियों) को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की अनुमति मिल गई है। पिछले साल आरबीआई ने रेजरपे और कैशफ्री के अलावा पेयू (PayU) और पेटीएम (Paytm) को फाइनल लाइसेंस मिलने तक नए मर्चेंट को शामिल करने से रोक दिया था। पेटीएम और पेयू इंडिया को अभी भी इस मामले में स्पष्टीकरण का इंतजार है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नए मर्चेंट खातों में थी 80% बाजार हिस्सेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed