RBI Policy: सस्ते कर्ज का नहीं मिला तोहफा,अब FD से लेकर घर में निवेश कर उठाएं फायदा

RBI MPC: आरबीआई के फैसले के बाद जहां एफडी और आरडी पर ज्यादा ब्याज हासिल किया जा सकता है। इसी तरह घर खरीदारों के लिए भी अच्छा मौका है। क्योंकि अब आगे की प्रोजेक्शन को देख कर उम्मीद बढ़ गई है कि आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा।

आरबीआई ने कर्ज नहीं किया सस्ता

RBI MPC: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने उम्मीदों के अनुरूप फैसला लेते हुए एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे लोन न तो सस्ते होंगे और न हीं पहले से कर्ज ले चुके लोगों की EMI घटेगी। हालांकि अच्छी बात यह है कि कर्ज महंगा भी नहीं होगा। ऐसे में निवेश के लिए यह अच्छा समय है। जहां एफडी और आरडी पर ज्यादा ब्याज हासिल किया जा सकता है। वहीं घर खरीदारों के लिए भी अच्छा मौका है। क्योंकि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना अब नहीं रह गई है। तो आइए जानते हैं इसे लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं...

FD कर उठाएं फायदा

बैंक बजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी के अनुसार पिछले 20 महीने में रेपो दर 4% से 6.5% तक बढ़ाई गई है, होम लोन लेने वालों के कर्ज का बोझ बढ़ गया एस्पिरेशन इंडेक्स, के अनुसार अधिकांश रेस्पोंडेंट्स की ब्याज दरें 1-3% तक बढ़ गई हैं। और उनकी ईएमआई लगभग 2000 से 10,000 तक बढ़ गई हैं। इसे बढ़ोतरी के वजह से बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने ब्याज दर 9.5% तक बढ़ाई। ब्याज दरों में वृद्धि के बाद, फिक्स्ड डिपॉजिट्स में भी अधिक रूचि देखी गई है। आप अपने पैसे को हाई रिटर्न देनी वाली छोटी अवधियों के एफडी में लॉक कर सकते हैं।

वहीं एयू स्माल फाईनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल के अनुसार एमपीसी का ध्यान निश्चित ही लंबी अवधि में 4% की मुद्रास्फीति लक्ष्य पर केंद्रित है वैश्विक अस्थिरताओं के बावजूद, आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 24 के लिए जीडीपी का अनुमान 6.5% से 7% बढ़ाया है, जोकि घरेलू विकास के प्रति विश्वास को दर्शाता है।

End Of Feed