RBI Repo Rate: नहीं मिलेगी लोन दरों पर राहत ! 6.5% पर बरकरार रहेगी रेपो रेट, RBI की मौद्रिक नीति समिति ने 11वीं बार नहीं किया बदलाव

RBI Monetary Policy Repo Rate: RBI की मौद्रिक नीति समिति ने 11वीं बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही एक बार फिर से रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रहेगी। इसका मतलब है कि लोन लेने वालों को लोन दरों में राहत मिलने की संभावना नहीं है।

रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव

मुख्य बातें
  • रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
  • 6.5 फीसदी पर रहेगी बरकरार
  • 11वीं बार नहीं हुआ बदलाव

RBI Monetary Policy Repo Rate: RBI की मौद्रिक नीति समिति ने 11वीं बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही एक बार फिर से रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रहेगी। इसका मतलब है कि लोन लेने वालों को लोन दरों में राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि आम तौर पर रेपो रेट में बढ़ोतरी न होने पर बैंक ब्याज दरें भी नहीं बढ़ाते हैं। यानी रेपो रेट न बढ़ने पर लोन महंगा नहीं होता।

ये भी पढ़ें -

SDF रेट और MSF रेट में भी बदलाव

MPC ने एसडीएफ रेट (वह दर है जिस पर RBI बैंकों से ओवरनाइट बिना किसी कोलेट्रोल के डिपॉजिट स्वीकार करता है) को 6.25% और एमएसएफ रेट (वे दर जिस पर कमर्शियल बैंक, सरकारी सिक्योरिटीज को गिरवी रखकर RBI से ब्याज पर पैसे उधार ले सकते हैं) को 6.75% पर बरकरार रखने का फैसला किया है।

End Of Feed