RBI On Weather:मौसम बिगाड़ सकता है इकोनॉमी की चाल, RBI को महंगाई के साथ इन बातों का डर

RBI On Weather, Inflation, Growth: रिजर्व बैंक के बुलेटिन में प्रकाशित ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ शीर्षक लेख कहता है कि वर्ष 2024 के वसंत में गर्मी बनी हुई है। दरअसल इसका इशारा मार्च, 2024 के पिछले 170 साल का सबसे गर्म मार्च महीना होने की तरफ है। ऐसे में प्रतिकूल मौसम की घटनाएं होने से महंगाई का जोखिम पैदा हो सकता है।

गर्मी ने आरबीआई की बढ़ाई चिंता

RBI On Weather, Inflation, Growth:देश में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर तेज होने की स्थितियां बन रही हैं लेकिन लंबे समय तक वैश्विक स्तर पर तनाव के साथ प्रतिकूल मौसम की घटनाएं होने से महंगाई का जोखिम पैदा हो सकता है। आरबीआई के अप्रैल बुलेटिन में इस बात की चिंता जताई गई है। भले ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 4.9 प्रतिशत हो गई। इससे पहले पिछले दो महीनों में यह औसतन 5.1 प्रतिशत रही थी। इसके बावजूद मार्च का महीना पिछले 170 साल का सबसे गरम होने से आरबीआई के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि इस लेख में यह स्पष्ट किया गया है कि व्यक्त विचार लेखकों के हैं और इन्हें आरबीआई का आधिकारिक विचार नहीं समझना चाहिए।

आरबीआई को मौसम से क्या है डर

रिजर्व बैंक के बुलेटिन में प्रकाशित ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ शीर्षक लेख कहता है कि वर्ष 2024 के वसंत में गर्मी बनी हुई है। दरअसल इसका इशारा मार्च, 2024 के पिछले 170 साल का सबसे गर्म मार्च महीना होने की तरफ है।डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली टीम ने इस लेख में कहा है कि गर्मियों के दौरान सावधानी से नजर रखनी होगी। मानसून के दस्तक देने से पहले खाद्य पदार्थों की कीमतों में अधिक गर्मी के कारण झटके लगने का अंदेशा है।लेख के मुताबिक इसके अलावा निकट अवधि में प्रतिकूल मौसमी घटनाओं के साथ लंबे समय तक भू-राजनीतिक तनाव के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम पैदा हो सकता है।

End Of Feed